हरियाणा के करनाल में आज किसानो की महापंचायात का सैलाब
आप लोगो को बता दे की यह पंचायत तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए हो रही मुजफ्फरनगर में भी इसी विषय को लेकर हुई थी आप लोग यह भी जानते होंगे की हरियाणा के करनाल में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसान आन्दोलन चल रहा था जिसमे हाल ही में किसनो परलाठीचार्ज हुआ जिसमे कुछ किसानो की म्रत्यु हो गई जिससे करनाल में महपंचायत का आयोजन किसानो ने कर दिया .
योगेन्द्र यादव और राकेश टिकैत हिरासत में
आप लोगो को बता की हरियाणा के करनाल में हो रही किसानो की महापंचायत में किसानो के रास्ट्रीय प्रव्क्ता राकेश टिकैत और योगेन्द्र यादव को हरियाणा पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था जिसके बाद गुस्साए किसानो ने बरिकेट तोड़ के पुलिस पर हमला किया किसानो का बेरिकेटो को तोड़कर आगे बढना यह सब अधिकारियो ने देखा तो उनको तुरंत राकेश टिकैत और योगेन्द्र यादव हो हिरासत से रिहा करना पड़ा .
लघु सचिवालय में किसानो की बैठक
बताया जा रहा है की किसानो की 15 सदस्यीय कमेटी को जिला मुख्यालय ( लघु सचिवालय ) बुलाया गया | जहाँ डीसी करनाल निशांत कुमार यादव और एसपी गंगाराम पुनिया ने किसान नेताओ से बात की जिसमे कर्न्नल डीसी नेड कहा आप लोग लघु सचिवालय का घेराव करना बंद करे इस बात किसान नेताओ ने कहा की वः लोग लाघुसचिवलय कुच नही करेंगे पर सरकार हमारी मांगे स्वीकार करे इसी को लेके दो घंटे तक बातचीत हुई पर कोई हल नही हुआ .
किसानो की मुख्या मांग
किसानों ने जटाव् गांव के मृतक किसान सुशील काजल को 25 लाख का मुआवजा और परिवार में किसी को सरकारी नौकरी और घायल किसानों को दो दो लाख मुआवजा देने की मांग की है के इसके अलावा एस डी एम आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है किसानों ने कहा अगर हमारी मांगे पूरी की जाएंगी तो हम लोग सचिवालय का घेराव करना बंद कर देंगे अन्यथा किसान ऐसे ही अपनी मांगों पर टिके रहेंगे .
ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
0 टिप्पणियाँ