1 सितंबर को लांच होगा Samsung Galaxy A52s 5G
Samsung Galaxy A52s 5G to be launched on September 1 !
इस हफ्ते के लास्ट तक सैमसंग अपने Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर देगा.
Samsung Galaxy A52s 5G to be launched on September 1 !! |
बता दे Samsung Galaxy A52s 5G इस सप्ताह के अंत में भारत में लांच हो जाएगा दक्षिण कोरियाई टैग दिग्गज ने एक ट्वीट के माध्यम से इसके लांच की पुष्टि की है पोस्ट के माध्यम से आगामी स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन भी कंफर्म किए गए हैं Samsung Galaxy A52s 5G यूके में बेचे जाने वाले वैरिंट के समान ही से फिकेशन के साथ आ सकता है इसमें Snapdragon 778G चिपसेट 64 मेगापिक्सल प्राइम मिनिस्टर के साथ कार्ड रीडर कैमरा सेंसर 4500 एमएच की बैटरी 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्पले मिल सकता है !!
Samsung द्वारा दिए गए ट्वीट में कहा गया है कि Samsung Galaxy A52s 5G को भारत में 1 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे पेश किया जाएगा ट्वीट में यह भी लिखा गया है कि आगामी स्मार्टफोन को तीन रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा ऑसम ब्लैक, ऑसम वायलेट और ऑसम व्हाइट इसके अतिरिक्त सैमसंग ने लांच के बारे में नोटिफाई करने के लिए यह लिंक भी शेयर किया है !
Awesome is just around the corner. Get ready as we unveil the all new #GalaxyA52s5G in its Awesome glory on 1st September, 12PM. Catch the super-fast, super smooth smartphone in 3 stunning shades, ready to win you over: Awesome black, Awesome white and Awesome violet. pic.twitter.com/DLrlC7T4IQ
— Samsung India (@SamsungIndia) August 28, 2021
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते टिपस्टार अभिषेक यादव ने शेयर किया कि स्मार्टफोन दो स्टोरेज वैरीअंट में आ सकता है 6GB+128GB 8GB+128GB स्टोरेज के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹35999 जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹37,990 हो सकती है !
आपको बता दें कि यूके में Samsung Galaxy A52s 5G एंड्राइड 11 पर आधारित One UI 3 पर चलता है इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ है। फोन में snapdragon 778G मिलता है जिसे 6GB RAM के साथ पेअर किया गया है। इसकी 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है !
बता दें ऑप्टिकल के लिए इसमें कार्ड रीयर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शामिल है इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है सैमसंग ने 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500MH की बैटरी फोन में दे रखी है
ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !
Samsung Galaxy A52s 5G to be launched on September 1 !!
0 टिप्पणियाँ