गरीबों के पेट पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और पैसे दिए ,पैसे दिए ,पैसे दिए , मामा के घर लाए थे। मोदी ?
गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के दो -तीन वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहे है। जिसमे मोदी जी विपछ पार्टियों को आईना दिखा रहे है। ये दोनों वीडियो केंद्र में कांग्रेस की सरकार के समय पर जब मोदी कह रहे है। कि जब जरुरत होती है। तो सभी राजनीति पार्टियों गरीबो को राशन देती है। इस लिए उनके राशन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए दूसरे वीडियो में मोदी राहुल गाँधी पर तंग हसते हुए कह रहे थे। पैसे दिए ,पैसे दिए ,पैसे दिए ,मांमा के घर से लाये थे अब इस वीडियो में बात तो सही थी परन्तु अपना दिए हुआ सबक खुद b.j.p भूल गई है। वैसे यहाँ पर एक बात गलत है। दूसरे लेख (blog ) में करेंगे संत पछ लोगो में हमेशा अपनी पॉवर के अनुशार कुछ न कुछ लोगो को जरुरत के समय के समय पर देते रहते है। चाहे वो राशन हो या कोरोना काल में वाक्शीन लगवाना या किसी घटना में मुआजा देना ये हर पार्टी करती है। परन्तु उस का प्रचार गलत। है ये शीख मुख्यमंत्री काल में मोदी जी ने दी थी इसी पर ये वीडियो है। परन्तु ये वीडियो इतने दिन के बाद वायरल कैसे हुए इसके पीछे क्या राजनीति है। इस पर बात करते है। हुआ यु की वित्र मंत्री निर्मला सीताराम तैलगंगा में कामरेडी जिले में वहाँ के d.m यानी जिला अधकारी की क्लास राशन की दूकान पर ले रही थी। की जब मुफ्त में राशन दे रहे है। तो मोदी जी की फोटो राशन की दूकान पर क्यो नहीं है। अब वित्र मंत्री जी को कौन समझाए कि ये बाते अधिकारीयो को गुप्त समझई जाती है। परन्तु आपने वाला मोदी जी को खुश करने की चक्कर में वीडियो किसी ने शुरू करली और सोशल मिडिया पर वायरल हो गयी। अब क्या था विपच्छी लोगो ने पुराने वीडियो 2014 के वीडियो ट्विटर पर ये लिखते हुए वायरल कर दिए की चावल का पैसा मांमा के घर से लाये थे। अब यहाँ चूक हो गयी हल्की पहले भी लिखत में यु ० पी ० में अधिकारीयो ने आदेश किया था। की राशन देते हुए जो थैला है। उस पारर मोदी जी की फोटो होनी चाहिए। कोरोना काल में वैक्सीन के समय पर भी मोदी की फोटो पर खूब बाते हुई परन्तु ये लिखत आदेश अधिकारियो ने दिया था अब यह तो खुद वित्र मंत्री क्लास ले रही है। |
0 टिप्पणियाँ