Moto ने लांच किया 48MP के साथ Moto G50 5G स्मार्टफोन,जाने कीमत !! Moto Launched Moto G50 5G Smartphone, Know Price !!

Moto ने लांच किया 48MP के साथ Moto G50 5G स्मार्टफोन,जाने कीमत

Moto Launched Moto G50 5G Smartphone, Know Price !!

Moto जो कि Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन को ट्रिपल रियल कैमरे के सेटअप के साथ पेश किया है मोटो जी 55 स्मार्टफोन को आस्ट्रेलियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है साथ ही यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है.


moto-48mp-moto-g50-5g-moto-launched
Moto Launched Moto G50 5G Smartphone, Know Price !!

आपको बता दें कि Moto G50 5G स्मार्टफोन को ऑस्ट्रेलिया मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है तीनों की स्वामित्व वाली कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन को ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है !!

फोन की बैटरी 5000 एमएच की है जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 2 दिन तक बैटरी बैकअप देगी फोन में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और कांति मिलन पेमेंट के लिए इसमें एनएफसी सपोर्ट भी मौजूद मोटो जी 5 डिस्प्ले और वर्गाकार कैमरा मॉडल पैनल पर स्थित है !!

इस फोन की कीमत की बात करें तो AUD 399 लगभग 21,500 रूपए है यह फोन सिंगल 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है आपको बता दें कि मोटो जी50 5जी(Moto G50 5G) स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 269 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 85 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है!

Moto G50 5G फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 4GB राम 128GB स्टोरेज मौजूद फोन की स्टोरेज तक बढ़ा सकते हैं फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया हुआ है और 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा शामिल है !Moto Launched Moto G50 5G Smartphone, Know Price !!

आपको सेल्फी के लिए यहां पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है मोटो G5 जी में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके साथ 15 वाट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है यह बैटरी 2 दिन तक आपका साथ देगी फोन के साथ 10 वॉट चार्जर मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, ब्लूटूथ वी5, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 ac और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन का डायमेंशन 167x76.4x9.26mm और भार 206 ग्राम है!

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
Moto Launched Moto G50 5G Smartphone, Know Price !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)