शेरशाह को लेकर जमकर की तारीफ कमल हासन ने !! Kamal Haasan praised him fiercely for Sher Shah !!

Shershaah :शेरशाह को लेकर जमकर की तारीफ कमल हासन ने

Kamal Haasan praised him fiercely for Sher Shah !!

कमल हासन ने शेर शासन को देखकर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की दिल खोलकर तारीफ की.

kamal-haasan-praised-him-fiercely-for
Kamal Haasan praised him fiercely for Sher Shah !!

आपको बता दें शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत पर बनी फिल्म शेर शाह को लेकर फिर से लेकर सेलबस तक हर कोई तारीख है करता दिख रहा है फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं जो कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई है इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन पर रिलीज किया गया था आते ही सफलता के झंडे गाड़ दिए और दर्शकों के दिल में भी खास जगह बना ली है साथ ही सोशल मीडिया पर स्थित तारीखों की बाढ़ सी आ गई है इसकी कड़ी में अब एक्टर कमल हासन ने भी 1 ट्वीट किया है और फिल्म की खूब तारीफ की है !!

एक्टर ने शेरशाह देखने के बाद सिद्धार्थ और कियारा की भी तारीफ की और साथ ही धर्मा फिल्म्स की भी सराहना की आपको बता दें कि देर शाम में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पूरे सफर को बखूबी दिखाया गया है शहादत के साथ ही फिल्म में विक्रम बत्रा की लव लाइफ को भी दिखा दिखाया है फिल्म से फैंस मे देशभक्ति का जुनून दिख रहा है !!


kamal-haasan-praised-him-fiercely-for

Kamal Haasan praised him fiercely for Sher Shah !!

आपको बता दें कि कमल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय दर्शकों के सामने रखते हैं कमल हसन जैसे दिग्गज और मंजे हुए एक्टर का तारीफ करना काफी मायने रखता है कमल ने शेरशाह की तारीफ करते हुए एक के बाद 2 ट्वीट किए और लिखा कि 1 दिन प्रशंसक और एक देशभक्त के बेटे के रूप में बचपन से ही मैंने भारतीय सेना को जिस तरह से फिल्मों में दिखाया जाता था उसका विरोध किया है 

वह फिल्में जिसमें देश की सेना को लेकर मेरा सीना गर्व से भर दिया है इससे के साथ ही दूसरे ट्रीटमेंट कमल ने लिखा कि धर्मा फिल्म को विष्णु जैसे प्रतिभाशाली निर्देशक को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद सिद्धार्थ और कियारा ने शानदार काम किया कमल ने फिल्म और उसकी स्टारकास्ट की जमकर तारीफ की है !!

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
Kamal Haasan praised him fiercely for Sher Shah !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)